उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 4 दिन से लापता लड़की का नहीं मिला सुराग, तलाश में दर-दर भटक रही मां - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 4 दिन पहले लापता हुई किशोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. पीड़ित मां ने तहरीर देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है.

etv bharat
बेटी की तलाश में भटक रही मां.

By

Published : Jan 11, 2020, 10:14 AM IST

मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत समीपवर्ती एक गांव से 4 दिन पूर्व अचानक लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. पीड़ित मां बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है. मां का कहना है कि दिनांक 7 जनवरी 2020 की रात करीब 11 बजे परिवार के सदस्यों के सो जाने के बाद बेटी अचानक से घर से गायब चली गई थी. पीड़ित मां ने वृंदावन थाने में तहरीर देकर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है.

बेटी की तलाश में भटक रही मां.
  • वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक समीपवर्ती गांव से 15 वर्षीय किशोरी अचानक से गायब हो गई थी.
  • किशोरी के जाने के बाद पीड़ित मां, बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है.
  • मां का कहना है कि 7 जनवरी को घर के सभी सदस्यों के सो जाने के बाद बेटी अचानक से घर से गायब हो गई.
  • काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है, जिसके चलते मां शुक्रवार को वृंदावन थाना पहुंची है.
  • मां ने तहरीर देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है, फिलहाल पुलिस ने मां की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details