उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही मां - मथुरा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई. युवती की विधवा मां ने उसे कई जगह ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. अब युवती की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से बेटी को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है.

mother wandering in search of daughter
मथुरा में बेटी की तलाश में भटक रही मां.

By

Published : Jun 26, 2020, 6:56 PM IST

मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी से 5 दिन पूर्व लापता हुई युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. बेटी की तलाश में इधर-उधर भटक रही विधवा मां ने कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी और पुलिस से बेटी को ढूंढ़ने की गुहार लगाई.

दरअसल, वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी से रविवार को एक 18 वर्षीय युवती अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. जब मां ने बेटी को घर पर नहीं पाया तो उसने अन्य परिजनों को बेटी के गायब होने की सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने युवती की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

बेटी की तलाश में भटक रही मां.

थक हारकर युवती की मां वृंदावन कोतवाली पहुंची, जहां उसने सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया और तहरीर देकर पुलिस से अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की. वहीं पुलिस द्वारा युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई. विगत 5 दिनों से विधवा मां अपनी बेटी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

जानकारी देते हुए युवती की मां ने बताया, 'उसकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को घर से गायब हो गई है. हमें ऐसा लगता है कि उसको कोई उठा ले गया है. वह घर का भी हो सकता है या बाहर का भी. हमने काफी खोजबीन की, लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चल सका.'

ये भी पढ़ें:मथुरा: 15 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा, नौकरानी समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

युवती की मां ने बताया, 'कुछ दिन पहले एक लड़के ने नई सिम लाकर हमारी लड़की को दी थी. हमने पुलिस से शिकायत कर रखी है. पुलिस ने गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हम अपनी लड़की को किसी भी हालत में पाना चाहते हैं. वह किसी भी तरह से हमें मिल जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details