मथुरा:कोतवाली थाना में मौजूद लोगों की आंखें उस समय नाम हो गई. जब एक मां अपने नवजात शिशु के शव को हाथों में लेकर रोती बिलखती न्याय की गुहार लगाती रही. पीड़िता की माने तो ससुराली जनों की लापरवाही के चलते और समय से इलाज न मिलने के कारण उसके 1 माह के नवजात पुत्र की जान चली गई.
जानकारी देती स्थानीय महिला. पीड़ित लगातार अपने ससुराली जनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अपने नवजात शिशु के शव को लेकर रोती बिलखती रही. जहां पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये है मामला
जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर की रहने वाली अंजली का विवाह कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी विवेक से हुआ था. पीड़ित परिवार की मानें तो विवेक किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करता था, जिसके चलते अंजलि को उसके सास आए दिन ताने दिया करती थी.
शादी के कुछ समय बाद से ही विवेक की सौतेली मां होने के चलते वह अंजलि को प्रताड़ित करने लगी और अधिक दहेज की मांग करने लगी. अंजलि की सास उसके साथ आए दिन मारपीट करती थी. अभी 1 माह पहले ही अंजली को एक बेटा हुआ था, लेकिन सास और ससुराली जनों की लापरवाही के चलते उसके पुत्र की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे उपचार के लिए वृंदावन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ससुराली जनों ने नवजात का इलाज तंत्र विद्या से कराना शुरू कर दिया.
लापरवाही के चलते और सही इलाज न मिलने के कारण अंजलि के नवजात पुत्र की मौत हो गई, जिसके बाद पीड़ित अंजलि अपने नवजात पुत्र के शव को लेकर थाना कोतवाली में न्याय की गुहार लगाने के लिए बैठ गई .जहां बमुश्किल पुलिसकर्मियों ने आश्वासन देकर अंजलि को वापस उसके घर भेजा.
पीड़ित परिवार ने दी जानकारी
पीड़ित परिवार ने बताया कि तकरीबन 6 वर्ष पूर्व अंजली की शादी विवेक से की थी. शादी के कुछ समय बाद ही विवेक की मां ने अंजलि को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब अंजलि गर्भवती थी तो उसे सही खाना-पीना नहीं मिला और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद मायके वालों ने अंजलि की मदद की और बमुश्किल अंजलि की डिलीवरी करवाई. अंजलि ने एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन उसके बावजूद भी ससुराली जनों की लापरवाही के कारण अंजलि के पुत्र की 1 माह के भीतर ही तबीयत बिगड़ गई और लापरवाही के कारण तंत्र विद्या के कारण सही से इलाज न मिलने के कारण अंजलि के पुत्र की मौत हो गई.
कोतवाली इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
कोतवाली इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को नवजात का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है. परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-सनकी पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या