मथुराः जिले में 23 दिसंबर 2019 को छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुगर मिल के पास एक अज्ञात 25 वर्षीय पुरुष का शव बरामद किया गया था. मृतक की शिनाख्त 6 जनवरी 2020 को अमित गौतम के रूप में की गई थी. गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया. दरअसल मृतक की सास ने ही उसकी हत्या कराई थी. पुलिस ने मामले में शामिल सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
23 दिसंबर 2019 को युवक का शव बरामद
जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुगर मिल के पास 23 दिसंबर 2019 को एक युवक का शव मिला था, जिसकी गर्दन पर कटने का घाव तथा उसका गुप्तांग भी कटा हुआ था. पुलिस ने जब विवेचना की तो 6 जनवरी 2020 को मृतक की शिनाख्त अमित गौतम के रूप में हुई. मृतक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीवी के पीछे रह रहा था.
इसे भी पढ़ें- मऊ: प्रेम संबंधों में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला युवक का शव
30 दिसंबर 2019 को गुमशुदगी की रिपोर्ट
22 दिसंबर 2019 को अमित अपने घर से बाहर घूमने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. मृतक की पत्नी रश्मि ने अमित की गुमशुदगी 30 दिसंबर 2019 को थाना हाईवे पर दर्ज कराई. पुलिस को विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक अमित की मित्रता जीतू नाम के एक व्यक्ति से थी.