मथुरा :हाईवे थाना क्षेत्र के नरहोली गांव की रहने वाली 32 वर्षीय सुमन स्कूटी से अपनी पांच वर्षीय बच्ची के साथ अपने मायके जा रही थी. जैसे ही वो मांट थाना क्षेत्र में पहुंची थी, तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने सुमन और उसकी बच्ची को रौंद दिया.
मथुरा : ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, बेटी की हालत गंभीर - Mathura death
यूपी के मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मांट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं जब तक पुलिस मौके पर पहुंची महिला ने दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल बच्ची को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ग्रामीणों की सहायता से ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है.
मृतका के भाई ने बताया कि मां की तबीयत खराब होने के चलते मां से मिलने के लिए उनकी बहन स्कूटी से अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ मांट आ रही थी. तभी रास्ते में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. वहीं मृतका के भाई ने बताया कि मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.