उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती को अश्लील मैसेज भेजने के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 6 से ज्यादा लोग घायल - दो पक्षों में मारपीट

यूपी के मथुरा जिले में युवती को अश्लील मैसेज भेजने के चलते दो पक्षों में मारपीट (fight between two sides) हो गई. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 6 से ज्यादा लोग घायल(more than 6 people injured) हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

By

Published : Jun 4, 2021, 12:37 AM IST

मथुरा:जिले केगोवर्धन थाना क्षेत्र(govardhan police station area) के अंतर्गत गांव नगला कसौटिया में गुरुवार की शाम दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ. इतना ही नहीं इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों की महिलाओं सहित 6 से ज्यादा लोग घायल(more than 6 people injured) हो गए. विवाद में हुई फायरिंग में दो लोगों को गोली भी लग गई. विवाद का कारण एक पक्ष की युवती को दूसरे पक्ष के युवक द्वारा अश्लील मैसेज भेजना बताया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला कसौटिया के रहने वाले सुल्तान और सुरेंद्र के परिवार की एक युवती को गांव के ही रहने वाले राम हंस के परिवार में आए एक रिश्तेदार युवक प्रधान ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज दिए. जिसके चलते पहले तो दोनों पक्षों द्वारा गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में इस संबंध में बात हो ही रही थी, कि इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ. साथ ही कई राउंड फायरिंग भी हुई.

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
पहले पक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले राम हंस के परिवार में आए एक रिश्तेदार युवक द्वारा युवती को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे. इसी बात को लेकर गांव में पंचायत हो रही थी, तभी कहासुनी हो गई. जिसके बाद राम हंस के परिवार के कुछ युवकों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई और कई राउंड फायरिंग की गई. जिसके चलते हमारे पक्ष के दो युवकों को गोली लगी है.

इसे भी पढ़ें-मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत



दूसरे पक्ष ने जानकारी
वहीं दूसरे पक्ष राम हंस ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम अपने खेतों पर काम कर रहे थे, उसी समय सुरेंद्र और सुल्तान के परिजन भारी संख्या में एकत्रित होकर आए और हमारे घर पर पहुंचकर हमारी महिलाओं के साथ मारपीट की. इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details