ब्रजनगरी में जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी तेज, 300 से ज्यादा कलाकार देंगे प्रस्तुति - श्रीगणेश नवग्रह पूजन
श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को लेकर ब्रज वासी जन्माष्टमी का पर मनाने के लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के महाविद्या मैदान में 29 अगस्त से शाम सात बजे से आरंभ होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए के राज्यों से कलाकार यहां पहुंचेंगे.
मथुरा: श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को लेकर ब्रजवासी जन्माष्टमी का पर मनाने के लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा दो दिवसीय श्री कृष्ण उत्सव को लेकर शहर के महाविद्या मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया जा रहा है. जिसमें 300 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे. जन्माष्टमी से पूर्व शहर की सभी चौराहे पर विशेष सजावट की गई है. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है.
दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के महाविद्या मैदान में 29 अगस्त से शाम सात बजे से आरंभ होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए के राज्यों से कलाकार यहां पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. उसी प्रांगण में ललित कला एकेडमी द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा. जिसमे श्रीकृष्ण भगवान के अनेक चित्र उकेरते नजर आएंगे कलाकार.
जन्माष्टमी को लेकर विशेष सजावट
जन्माष्टमी की पर्व को लेकर मथुरा में शहर के सभी चौराहे पर विशेष सजावट की जा रही है. रंग बिरंगी लाइटें लगाई गईं तो वहीं कान्हा की नगरी सतरंगी रंग में रंगी नजर आ रही है. जन्माष्टमी के पर्व को लेकर दूरदराज से श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है होटल धर्मशालाओ मैं बुकिंग फुल होने लगी है.
जन्माष्टमी के पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्री कृष्ण जन्म भूमि परिसर को तीन जोन में बाटा गया है. रेड जोन, यलो जोन ओर ग्रीन जोन. श्री कृष्ण जन्म भूमि पर सर के पास सो से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं. मंदिर परिसर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सघनता से चैकिंग की जा रही है. जन्माष्टमी को लेकर आगरा मंडल और अलीगढ़ मंडल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स जनपद में पहुंचने लगा है.
जन्माष्टमी के पर्व मनाने के लिए दूरदराज से हर साल लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुंचते है. पिछले डेढ़ वर्षों से वैश्विक महामारी का प्रकोप होने के कारण श्रद्धालु का आगमन बहुत कम था, इस वर्ष जन्माष्टमी मनाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी. क्योंकि 2019 मे जन्माष्टमी मनाने के लिए पैतीस लाख श्रद्धालु मथुरा पहुंचे थे, जबकि 2018 में जन्माष्टमी मनाने के लिए 30 लाख श्रद्धालुओ ने श्रीकृष्ण जन्म भूमि के दर्शन किए. इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी की है.
30 अगस्त रात्रि 11:00 बजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के भागवत भवन मे श्रीगणेश नवग्रह पूजन शुरू होगा. रात्रि 12:00 बजे भगवान का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा. रात्रि 12:15 पर भगवान की महाआरती होगी. रात्रि 12:40 से 12:50 तक श्रृंगार आरती की जाएगी. रात्रि 1:30 तक आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खुले रहेंगे.