मथुरा:रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाही गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शादी समारोह में 24 से अधिक बच्चे और महिलाएं खाना खाने के बाद बेहोश हो गईं. घटना की जानकारी तब हुई जब शुक्रवार सुबह राजस्थान से बारात लौटकर गांव आई. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने रिफाइनरी पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार चल रहा है.
शादी समारोह में खाना खाने के बाद 24 से ज्यादा लोग हुए बेहोश - ईदल सिंह
मथुरा से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रात में खाना खाकर सोने के बाद 24 से अधिक लोग बेहोश हो गए. पुलिस की मानें तो बेहोशी का कारण फूड पॉइजनिंग है.
दरअसल, वाही गांव के रहने वाले ईदल सिंह के पुत्र रतन सिंह की बारात गुरुवार शाम को राजस्थान गई थी. बरात जाने के बाद घर पर रुकी महिलाओं और बच्चों ने रात में खाना खाया. खाना खाने के थोड़ी देर बाद महिलाएं और बच्चे धीरे-धीरे बेहोश होने लगे. ऐसे में शुक्रवार की सुबह जब बारात वापस राजस्थान से लौटकर आई तो घर की स्थिति देख परिजनों के होश उड़ गए. बरात से लौटे लोगों ने घरवालों को जगाने की लाख कोशिशें की, लेकिन कोई नहीं जागा. परिजनों ने पुलिस के माध्यम सभी लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताला में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, शादी समारोह के बाद सभी रिश्तेदार, महिलाओं ने खाना खाया और फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं. सभी को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों के होश में आने के बाद ही सही वजह का पता चल सकेगा.
इसे भी पढ़ें:'तबरेज राणा ने खुद अपने ऊपर करवाई थी फायरिंग'