मथुरा: जिले के छाता कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस बस में करीब 40 लोग सवार थे. ये सभी लोग कोसीकला के शनिदेव मंदिर से दर्शन करके हाथरस लौट रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में चोटिल सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
मथुरा: अनियंत्रित होकर पलटी निजी बस, टला बड़ा हादसा - दिल्ली-आगरा राजमार्ग
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस बस में सवार कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर पलटी बस.
टला बड़ा हादसा
- प्राइवेट बस सवार सभी लोग कोसीकला थाना क्षेत्र के कोकिलावन शनिदेव मंदिर दर्शन करके वापस हाथरस लौट रहे थे.
- दरअसल बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलटी गई.
- वहीं सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
- इस दुर्घटना में बस में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
प्राइवेट बस जिसमें करीब 40 लोग सवार थे. आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
-आलोक वर्मा, दारोगा