उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना काल में पीतल कारोबार को वर्चुअल फेयर का सहारा - मुरादाबाद खबर

यूपी के मुरादाबाद के पीतल उद्योग को वर्चुअल फेयर का सहारा मिला है. ईपीसीएच ने बुधवार से दिल्ली मेला 2020 का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया है. इस मेले में देश के पन्द्रह सौ से अधिक निर्यातक हिस्सा ले रहे हैं. निर्यातकों को उम्मीद है कि इस फेयर से कारोबार की गाड़ी वापस पटरी पर लौट आएंगी.

मुरादाबाद के पीतल कारोबार को वर्चुअल फेयर से मिलेगी मदद.
मुरादाबाद के पीतल कारोबार को वर्चुअल फेयर से मिलेगी मदद.

By

Published : Nov 4, 2020, 5:10 PM IST

मुरादाबाद: कोरोना काल में आर्थिक नुकसान झेल रहे मुरादाबाद के पीतल उद्योग को वर्चुअल फेयर का सहारा मिला है. ईपीसीएच द्वारा बुधवार से दिल्ली मेला 2020 का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है. इसमें देश के पन्द्रह सौ से अधिक निर्यातक हिस्सा ले रहे हैं. विदेशी ग्राहकों से ऑर्डर लेने के लिए कोरोना काल में वर्चुअल फेयर बड़ी उम्मीद है और निर्यातकों को उम्मीद है कि इस फेयर से कारोबार की गाड़ी वापस पटरी पर लौट आएंगी. फेयर में सौ देशों के बायरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. ईपीसीएच ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए कई एडवांस फीचर इस बार शामिल किए हैं, जिससे निर्यातक ज्यादा सुरक्षित तरीके से कारोबार कर सकते हैं.

मुरादाबाद के पीतल कारोबार को वर्चुअल फेयर से मिलेगी मदद.

कोरोना काल में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर "दिल्ली मेला 2020"
पीतल उत्पादों की चमक और शानदार नक्काशी के लिए दुनिया में पहचाने जाने वाले मुरादाबाद को पीतलनगरी कहा जाता है. सलाना साड़े आठ हजार करोड़ की विदेशी और तीन हजार करोड़ रुपये का देशी व्यापार करने वाले इस शहर को भी कोरोना के चलते बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. कोरोना काल में विदेशी ग्राहकों से दूरी के चलते पीतल कारोबार आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, लेकिन इन मुश्किलों के बीच वर्चुअल फेयर एक बड़ी उम्मीद लेकर आया है. ईपीसीएच द्वारा निर्यातकों के लिए दिल्ली मेला का पचासवां संस्करण वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया है, जिसको लेकर निर्यातक काफी उम्मीदें लगाए हुए है.

पीतल के उत्पाद.

सौ देशों के ग्राहक और पन्द्रह सौ निर्यातक ले रहे हिस्सा
वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित फेयर में देश में हस्तशिल्प कारोबार से जुड़े पन्द्रह सौ से अधिक निर्यातक हिस्सा ले रहे है, जो सौ देशों के विदेशी ग्राहकों से ऑनलाइन जुड़कर कारोबार को गति देंगे. पीतल उधोग में ज्यादातर उत्पाद अमेरिका, यूरोप, खाड़ी के देशों में सप्लाई किए जाते हैं, लेकिन कोरोना के चलते निर्यातक इन देशों में मौजूद ग्राहकों से सीधे संपर्क नहीं कर पा रहें थे. कारोबार के लिए आयोजित होने वाले ज्यादातर फेयर निरस्त होने के बाद निर्यातक ऑर्डर तलाश रहें है.

मुरादाबाद का पीतल कारोबार

वर्चुअल फेयर में सुरक्षित तरीके से कारोबार करेंगे निर्यातक
कोरोना काल में आयोजित पहले वर्चुअल फेयर में कई निर्यातकों द्वारा उत्पाद के डिजाइन चोरी होने की शिकायतें की गई थी. शिकायतों के बाद इस बार आयोजित वर्चुअल फेयर को ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है और निर्यातकों को पासकोड जारी किया गया है. ग्राहक से सम्पर्क होने के बाद निर्यातक अपने वेबसाइट का पास कोड देकर ग्राहक को सीधे अपने उत्पाद दिखा सकता है. देश और विदेश में ऑनलाइन कारोबार में आये उछाल को देखने के बाद कारोबारी वर्चुअल फेयर को वक्त की आवश्यकता करार दे रहें है.

वर्चुअल फेयर से छोटे कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा
पीतल कारोबार की जानकारी रखने वाले कारोबारियों के मुताबिक आम तौर पर अंतराष्ट्रीय व्यापार मेलों में सिर्फ बड़े कारोबारी ही शिरकत कर पाते हैं, जबकि वर्चुअल फेयर में छोटे कारोबारियों को भी घर बैठे व्यापार करने की सुविधा मिल पाएंगी. वर्चुअल फेयर में रेजिस्ट्रेशन फीस जमा कर कोई भी निर्यातक अपने लिए बाजार तलाश सकता है. वर्चुअल फेयर से मिले विदेशी ऑर्डर स्थानीय कारीगरों के लिए भी काम दिलाएंगे, जो इस मुश्किल वक्त में उनकी परेशानियों को कम करने में महत्वपूर्ण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details