उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: BSA विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट का आयोजन, लॉ विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा - लॉ विद्यार्थियों ने मूट कोर्ट को सुंदर ढंग से किया प्रस्तुत

यूपी के मथुरा में बीएसए विश्वविद्यालय के विधि विभाग में शैक्षिक प्रशिक्षण के तहत मूट कोर्ट का आयोजन किया गया. इसमें लॉ के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए न्यायालय की प्रत्येक क्रिया को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया.

etv bharat
BSA विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट का आयोजन

By

Published : Feb 17, 2020, 4:27 AM IST

मथुरा:बीएसए विश्वविद्यालय के विधि विभाग में शैक्षिक प्रशिक्षण के तहत मूट कोर्ट का आयोजन किया गया. इसमें लॉ के छात्र-छात्राओं ने न्यायालय की प्रत्येक क्रिया को बड़े ही मूर्त रूप में प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश डॉ. उमाशंकर शर्मा मौजूद रहे.

BSA विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट का आयोजन.
बीएसए में लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने सभागार में न्यायालय की परिकल्पना करते हुए न्यायाधीश, अधिवक्ता, मुंशी, पेशकार, पैरोकार, अर्दली आदि की भूमिका अदा करते हुए बड़ा ही संजीव अभिनय किया. न्यायालय में होने वाली उस प्रत्येक क्रिया को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया, जो विभिन्न न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई के दौरान संपादित होती हैं.

यह भी पढ़ें:संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी, दुल्हन की तरह सजी काशी

हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश डॉ उमाशंकर शर्मा ने कहा कि जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने मूट कोर्ट का प्रदर्शन किया है, उसे देखकर वह बहुत ही अभिभूत हैं. साथ ही उन्होंने लॉ के सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details