मथुरा:हरिद्वार से पहले वृंदावन में कुंभ का आयोजन होना है. इस कुंभ मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद कुंभ मेले की तैयारियां रोक दी गई थीं. जिसके बाद अब तक ये दोबारा शुरू नहीं हो पायी हैं और प्रशासन कुंभ मेले के आयोजन तैयारियों की कोई सुधि भी नहीं ले रहा है. जिससे नाराज अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के संतों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास ने बताया कि तीनों अखाड़ों और वैष्णव समाज की ओर से साधु-संत सदियों से वृंदावन में कुंभ मेला लगाते आए हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को लेकर जिला कलेक्टर से बात हुई है. स्थानीय विधायकों के साथ-साथ नगर निगम के लोगों से भी बात की गई है.