उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: वृंदावन के मंदिरों में अब कान्हा नहीं, बंदर छीन ले जाते हैं श्रद्धालुओं के सामान - मथुरा में नगर निगम की लापरवाही

मथुरा-वृंदावन मंदिरों में हर रोज दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन यहां मौजूद बंदर आए दिन श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाते हैं. हद तो तब हो जाती है जब बंदर लोगों को घायल भी कर देते हैं. इतनी परेशानियों के बाद भी नगर निगम के अधिकारी बंदरों को लेकर कोई अभियान नहीं चला रहे हैं.

बंदरों से परेशान हैं मथुरा-वृंदावन के श्रद्धालु.

By

Published : May 18, 2019, 4:35 AM IST

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में हर रोज बंदरों का आतंक बढ़ता ही नजर आ रहा है. नगर निगम की उदासीनता के चलते दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालुओं को हर रोज परेशानी झेलनी पड़ती है. मंदिरों के पास बैठे बंदरों का झुंड कभी किसी का सामान लेकर भाग जाते हैं, तो कभी किसी का चश्मा. यहां तक कि श्रद्धालुओं के हाथ से मोबाइल भी छीन कर भाग जाते हैं और बदले में मांगते हैं खाने-पीने का सामान.

मथुरा में बंदरों ने श्रद्धालुओं को किया परेशान.

मथुरा-वृंदावन मंदिरों में हर रोज दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन यहां मौजूद बंदर आए दिन श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाते हैं. हद तो तब हो जाती है जब बंदर लोगों को घायल भी कर देते हैं.

वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आए दिल्ली से श्रद्धालु सुरेश चंद ने कहा कि दर्शन करके वापस लौट रहे थे, तभी गली में बंदर चश्मा लेकर भाग गए. ये बदले में खाने पीने का सामान मांगते हैं.

दुकानदार राजेश कुमार ने कहा कि हम लोग मंदिर के पास दुकान लगाते हैं लेकिन आए दिन बंदर नुकसान कर देते हैं. कभी सामान लेकर भाग जाते हैं तो कभी श्रद्धालुओं को घायल भी कर देते हैं. इतनी परेशानियों के बाद भी नगर निगम के अधिकारी बंदरों को लेकर कोई अभियान नहीं चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details