मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में हर रोज बंदरों का आतंक बढ़ता ही नजर आ रहा है. नगर निगम की उदासीनता के चलते दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालुओं को हर रोज परेशानी झेलनी पड़ती है. मंदिरों के पास बैठे बंदरों का झुंड कभी किसी का सामान लेकर भाग जाते हैं, तो कभी किसी का चश्मा. यहां तक कि श्रद्धालुओं के हाथ से मोबाइल भी छीन कर भाग जाते हैं और बदले में मांगते हैं खाने-पीने का सामान.
मथुरा-वृंदावन मंदिरों में हर रोज दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन यहां मौजूद बंदर आए दिन श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाते हैं. हद तो तब हो जाती है जब बंदर लोगों को घायल भी कर देते हैं.