वृंदावन में नहीं थम रहा बंदरों का आतंक, तीन वर्षीय बच्चे पर किया हमला - उत्तर प्रदेश समाचार
बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बंदर किसी पर भी हमला बोलकर कीमती सामान और अन्य चीजें छीन कर भाग जाते हैं. वहीं मथुरा प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
वृंदावन में नहीं थम रहा बंदरों का आतंक.
मथुरा:धार्मिक नगरी वृंदावन में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन आतंकी बंदर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
- आतंकी बंदरों ने एक बार फिर एक मासूम बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया.
- बच्ची को घायल अवस्था में जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
- प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
- कैलाश नगर निवासी आरके त्रिपाठी की पत्नी उर्मिला तीन वर्षीय भतीजी प्रांजल को घर के बाहर खड़ी स्कूल वैन तक पहुंचाने के लिए निकली थी, तभी बंदरों ने बुआ-भतीजी पर हमला बोल दिया.
- इसमें महिला तो बाल-बाल बच गई, लेकिन बंदरों ने बच्ची के हाथ में काट लिया.