मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के कामर गांव में शराबी ने बंदर को पटक-पटक कर घायल कर दिया. दरअसल कामर गांव में एक मदारी बंदर का खेल दिखा रहा था. तभी शराब के नशे में एक व्यक्ति ने बंदर को पकड़ा और जमीन पर पटक कर उसका पैर तोड़ दिया.
मथुरा: शराबी ने पटककर तोड़ा बंदर का पैर, वीडियो वायरल - शराबी ने बंदर को पटककर किया घायल
यूपी के मथुरा में बंदर को मारने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना जिले के कोसीकला क्षेत्र के कामर गांव की है, जहां एक मदारी बंदर का खेल दिखाने आया था. तभी एक शराबी ने मदारी के बंदर को पटक कर उसका पैर तोड़ दिया.
मदारी के बंदर को शराबी ने पटका
इसे भी पढ़ें-मथुरा : जब गाय और बछड़े को पीएम मोदी ने किया दुलार
क्या है पूरी घटना
- मथुरा के कोसीकला क्षेत्र के कांवर गांव में मदारी बंदर का खेल दिखा रहा था.
- उसी दौरान शराब के नशे में धर्मवीर वहां आकर बैठ गया और बंदर को पकड़ने लगा.
- बंदर ने शराबी धर्मवीर के हाथ पर झपट्टा मारा.
- धर्मवीर ने बंदर को पकड़ लिया और जमीन पर पटक कर उसका पैर तोड़ दिया.
- बंदर को मारने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- इस पूरे मामले पर वन विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.