मथुरा:जिले केराया थाना क्षेत्र के हाथरस रोड पर एक बंदर को बिजली के तारों से खेलना मंहगा पड़ गया. करंट की चपेट में आने से बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया. बदंर के दोनों पैर चलने योग्य नहीं रह गए हैं. वहीं घटना की सूचना कस्बे के सामाजिक लोगों ने वन विभाग को दी.
मथुरा: बंदर को बिजली के तारों से खेलना पड़ा महंगा, गंभीर रूप से हुआ घायल - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बंदर को बिजली के तारों से खेलना महंगा पड़ गया. करंट की चपेट में आने से बंदर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे वन विभाग ने रेस्क्यू कर आगरा के वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल उपचार के लिए भेज दिया है.
![मथुरा: बंदर को बिजली के तारों से खेलना पड़ा महंगा, गंभीर रूप से हुआ घायल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5750255-thumbnail-3x2-img11.jpg)
घायल बंदर.
जानकारी देते वन विभाग के उपनिरीक्षक.
बिजली की चपेट में आया बदंर
मथुरा के राया थाना में हाथरस रोड पर एक बंदर करंट की चपेट में आ गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देखते ही आसपास के लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने वाइल्डलाइफ एसओएस टीम को लेकर बंदर का रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम ने बंदर को आगरा के वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें:_झांसी में पुलिस ने शुरू की बीट प्रणाली, अपराध पर लगेगी लगाम