मथुरा। वृंदावन में दिनों-दिन बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यहां स्थित दक्षिणशैली के श्री रंगनाथ मंदिर में गुरुवार शाम को बंदरों के उत्पात के चलते मंदिर का द्वार गिरने से एक साधु और तीन महिला श्रद्धालु घायल हो गईं. यह पहला मामला नहीं है जब बंदरों की वजह से श्रद्धालु घायल हुए हों, इससे पहले भी कई बार बंदर भक्तों को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं.
मंदिर के सिंह द्वार पर बंदरों का झुंड उत्पात मचाने लगा. इसके चलते मंदिर का एक दरवाजा गिर गया. इससे वहां से गुजर रहीं शशि गुप्ता (50), सोनी गुप्ता (23) और निधि गुप्ता (25) सहित एक साधु (80) घायल हो गया. सूचना पर पहुंची मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन और पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा.