उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा-वृंदावन में बंदरों का उत्पात, साधु समेत 4 भक्त घायल - यूपी की ताजा खबर

धर्मनगरी मथुरा-वृंदावन में इन दिनों बंदरों का उत्पात तेजी से बढ़ रहा है. बंदर यहां दर्शन को आने वाले भक्तों पर हमला कर रहे हैं. यहीं नहीं पुराने मंदिरों को भी बंदरों के झुंड नुकसान पहुंचा रहे हैं. अक्सर होने वाले हादसों में भक्त घायल हो रहे हैं. ताजा मामला वृंदावन का है. यहां के श्री रंगनाथ मंदिर में बंदरों के उत्पात के चलते साधु और तीन महिला श्रद्धालु घायल हो गईं. आगे पढ़िए खबर विस्तार से...

वृंदावन में बंदरों का उत्पात
वृंदावन में बंदरों का उत्पात

By

Published : Sep 17, 2021, 11:20 AM IST

मथुरा। वृंदावन में दिनों-दिन बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यहां स्थित दक्षिणशैली के श्री रंगनाथ मंदिर में गुरुवार शाम को बंदरों के उत्पात के चलते मंदिर का द्वार गिरने से एक साधु और तीन महिला श्रद्धालु घायल हो गईं. यह पहला मामला नहीं है जब बंदरों की वजह से श्रद्धालु घायल हुए हों, इससे पहले भी कई बार बंदर भक्तों को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं.

मंदिर के सिंह द्वार पर बंदरों का झुंड उत्पात मचाने लगा. इसके चलते मंदिर का एक दरवाजा गिर गया. इससे वहां से गुजर रहीं शशि गुप्ता (50), सोनी गुप्ता (23) और निधि गुप्ता (25) सहित एक साधु (80) घायल हो गया. सूचना पर पहुंची मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन और पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें - मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ईंटों से भरे डंपर में घुसी बस, कई यात्री घायल

वृंदावन में बंदर अब स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले भक्तोें के लिए बड़ी समस्या बन चुके हैं. ये बंदर न केवल भक्तों को घायल कर रहे हैं, बल्कि उनका कीमती सामान भी छीनकर भाग जाते हैं. स्थानीय लोग भी इस समस्या से काफी परेशान हैं. कई बार शासन और प्रशासन से इसकी शिकायत की गई, लेकिन यह समस्या दूर नहीं हुई.

मथुरा और वृंदावन में कुछ दिनों पहले बंदर पकड़ो अभियान चला था. यह अभिय़ान भी महज खानापूरी ही साबित हुआ. बंदरों की समस्या से निजात मिलने के बजाय लोगों की परेशानी और बढ़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details