मथुरा:जिले के गोवर्धन थाने के अंतर्गत 16 साल की नाबालिग किशोरी के साथ 2 सालों से लगातार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित किशोरी ने माता-पिता को अपने साथ दुष्कर्म की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों द्वारा गोवर्धन थाने में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.
- मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है.
- जहां एक नाबालिग किशोरी के साथ एक लड़के द्वारा 2 सालों से घरवालों को जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार दुष्कर्म किया जा रहा था.
- 1 दिन किशोरी घर पर काफी देर तक नहीं पहुंची, जिसके बाद किशोरी के परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई.
- काफी देर बाद जब किशोरी घर पहुंची, तो परिजनों ने उससे देरी से आने की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: 12 साल बाद जनवरी 2021 में लगेगा मिनी कुंभ, तैयारियां शुरू