मथुराः RSS प्रमुख मोहन भागवत 17 जनवरी को वृंदावन पहुंच रहे हैं. केशव धाम कार्यालय पर 20 जनवरी को सरसंघचालक मोहन भागवत रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे. सरसंघचालक के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है.
वृंदावन में RSS प्रमुख की अहम बैठक, साधु-संतो और पदाधिकारियों से मंथन - केशव धाम कार्यालय
सरसंघचालक मोहन भागवत 17 जनवरी की शाम वृंदावन पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 18 जनवरी को साधु-संतो के साथ अहम बैठक और 20 जनवरी को मोहन भागवत रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे.
साधु-संतो के साथ सरसंघचालक की बैठक
सरसंघचालक मोहन भागवत 17 जनवरी की देर शाम वृंदावन पहुंचेंगे. वहीं 18 जनवरी को साधु-संतों के साथ अहम बैठक करेंगे. इसके अलावा 19 जनवरी को केशव धाम परिसर में सरसंघचालक आरएसएस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. 20 जनवरी को केशव धाम परिसर में बने नवनिर्मित रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे. वहीं इसके बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
सुरक्षा का खास ध्यान
मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा का खाका तैयार करने में जुटे हैं. वहीं केशव धाम कार्यालय में पदाधिकारी मोहन भागवत के आगमन को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने में जुटे हैं. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से संघ के पदाधिकारी अभी कई अहम बातों को गुप्त रख रहे हैं. मोहन भागवत साधु-संतों से किस मुद्दे पर बैठक करेंगे और संघ पदाधिकारियों से क्या बात करेंगे, इस बारे में अभी जानकारी बाहर नहीं आ सकी है.