मथुरा :मथुरा जनपद के फरह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 अक्टूबर को अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. मोबाइल फोन की खेप लेकर जा रहे ट्रक चालक को, अज्ञात बदमाशों ने बंधक बना लिया गया था. उसके बाद झांसी में बबीना टोल पार करते ही बदमाशों ने चालक को सड़क पर फेंक दिया और करोड़ों रुपये के मोबाइल लूट लिए थे. इस घटना के मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लाखों रुपये के मोबाइल फोन और कैश बरामद किए गए हैं. वहीं, घटना में संलिप्त फरार बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में विगत 5 अक्टूबर को मोबाइल से भरे हुए एक ट्रक की लूट हुई थी. इस वारदात का खुलासा करते हुए पहले ही 13 अभियुक्तों को जेल भेजा गया था. इनके पास से एक करोड़ 70 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल रिकवर हुए थे. मंगलवार को इस घटना का मुख्य आरोपी मुजाहिद और उसके साथी नसरुद्दीन को अरेस्ट किया गया है. इनके कब्जे से 791 की संख्या में मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं, जिनकी मार्केट कीमत 80 लाख रुपये के करीब है.
अब तक की कुल बरामदगी में तकरीबन 2 करोड़ 50 लाख रुपये के मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं. इसके साथ-साथ मंगलवार को पकड़े गए मुजाहिद के पास से 38 लाख रुपये के आस पास कैश भी रिकवर किया गया है, जो इसके द्वारा मोबाइल बेचकर कमाए गए थे. इस तरह से अब तक की कुल रिकवरी की कीमत 2 करोड़ 80 लाख रुपए से पार हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया- इस वारदात में और भी जो लिप्त हैं उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है. आने वाले दिनों में इस घटना में लिप्त और जिनके द्वारा इन मोबाइलों को बेचने और सौदा कराने का काम किया गया है, उनकी भी गिरफ्तारी होगी. इनके ऊपर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.