मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भीम नगर में लाॅकडाउन में लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रमीणों ने पथराव कर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसके बाद भारी पुलिस बल गांव में पहुंची और कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मथुरा: भीम नगर गांव में भारी पुलिस बल तैनात, जानें पूरा मामल - भीम नगर गांव में पुलिस बल तैनात
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में भारी पुलित बल तैनात कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि लाॅकडाउन में कुछ लोग दुकान खोले हैं और जुआ खेल रहे हैं. इसके बाद गांव में पुलिस पहुंची, जिसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.