उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः ग्रामीणों से बोले बीजेपी विधायक, अगर पानी नहीं आ रहा होगा तो दे दूंगा इस्तीफा - mla puran prakash

उत्तर प्रदेश के मथुरा में समीक्षा बैठक से निकले विधायक से ग्रामीणों ने पानी की समस्या बताई तो वे उलझ गए. विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि आपके क्षेत्र में पानी आ रहा है, अगर नहीं आ रहा होगा तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा और अगर नहीं भी आ रहा है तो मैं क्या करूं.

विधायक ने कहा अगर पानी नहीं आ रहा होगा तो अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.

By

Published : Aug 11, 2019, 9:26 AM IST

मथुराः शनिवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास ग्रामीण मंत्री जी से पानी की समस्या की गुहार लगाने पहुंचे थे लेकिन गाड़ी में बैठे और निकल गए. उसी दौरान मीटिंग से निकले क्षेत्रीय विधायक से जब किसानों ने पानी की समस्या बताई तो वे उलझे नजर आए.

विधायक ने कहा अगर पानी नहीं आ रहा होगा तो अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.


दरअसल शनिवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी दौरान पानी की समस्या को लेकर राया थाना क्षेत्र के किसान मंत्री जी से पानी की समस्या की गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन मंत्री जी ने ग्रामीणों की बात बिना सुने गाड़ी में बैठकर चले गए.

इसे भी पढ़ेंः- मथुरा: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बैठक के बाद विधायक पूरन प्रकाश भी बाहर आए जिसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक होने के चलते विधायक जी को अपनी समस्या सुनाने का प्रयास किया. लेकिन विधायक जी ने कहा कि आपके क्षेत्र में पानी आ रहा है, अगर नहीं आ रहा होगा तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा और अगर नहीं भी आ रहा है तो मैं क्या करूं.


वहीं जब विधायक जी ने देखा कि मीडिया कर्मी उलकी बातों को कवर कर रहे हैं, तो उन्होंने अपनी भाषा में बदलाव लाया और उसके बाद कहा कि मैं आपका विधायक हूं, आपकी सारी समस्याएं दूर करूंगा, मैं पानी दिलाऊंगा. लेकिन ग्रामीण विधायक पूरन प्रकाश के आश्वासन से संतुष्ट नजर नहीं आए. दरअसल राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अनोड़ा के ग्रामीण तकरीबन 6 महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details