मथुराः यूं तो पूरे भारत में ही होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन. कान्हा की नगरी मथुरा में होली अलग ही अंदाज में मनायी जाती है. मथुरा में वृंदावन विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जमकर होली खेली. श्रीकांत शर्मा ने होली के ऊपर कई गानों के साथ रसिया भी गया. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी जमकर होली खेलते हुए नजर आए.
बता दें कि बसंत पंचमी से ही मथुरा में होली की शुरुआत हो जाती है, जो 40 दिनों तक अनवरत चलती रहती है. यहां होली खेलने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त कान्हा की नगरी में होली खेलने के लिए पहुंचते हैं. मथुरा की प्रमुख मंदिरों में होली की छटा देखते ही बनती है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु कान्हा के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं.
कान्हा की नगरी में होली की धूमःबुधवार को होली के मौके परमथुरा में सुबह से ही लोग एक दूसरे के घर पहुंचकर रंग गुलाल लगाते और बधाइयां देते नजर आए. होली की मस्ती में लोग जमकर थिरकते नजर आए. ढोल नगाड़ों की धुन पर बच्चे, युवा और महिला सब जमकर डांस करते दिखे. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में होली के पर्व मनाया जा सके.
वहीं, दूसरी ओर मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के घर पर भी होली की धूम दिखी. यहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग होली का आनंद लेते दिखे. इस दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने होली के ऊपर कई गाने के साथ ही रसिया गाया और जमकर डांस किया.
ये भी पढ़ेंःHoli in Gorakhpur: बुलडोजर बरसा रहा रंग, लोगों में जबरदस्त दिख रहा क्रेज