मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बाईपास के रहने वाले 60 वर्षीय गिरवर सिंह दिनांक 24 जुलाई 2020 को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गए थे. परिजनों ने लगातार दिन-रात गिरवर की खोजबीन की, लेकिन बहुत तलाश करने के बाद भी गिरवर का कुछ पता नहीं चल सका.
मथुरा: लापता व्यक्ति का झाड़ियों में मिला शव - लापता व्यक्ति का शव बरामद
यूपी के मथुरा में चार दिन से लापता व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मंगलवार को समाचार पत्रों के माध्यम से गिरवर के परिजनों को मालूम चला कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद रेलवे कॉलोनी की झाड़ियों से पुलिस द्वारा एक शव को बरामद किया गया है. परिजन शव की शिनाख्त करने के लिए गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह शव गिरवर का ही था.
परिजनों ने बताया कि गिरवर साधु प्रवृत्ति के थे, जो पूजा अर्चना में लगे रहते थे. अक्सर वह मंदिरों के दर्शन करने के लिए और भजन कीर्तन में शामिल होने के लिए चले जाया करते थे. लेकिन जब वह 24 जुलाई को घर से निकले तो वापस नहीं लौटे. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गिरवर की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.