उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: उपजिलाधिकारी को घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने दी धमकी - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के मथुरा जिले में उपजिलाधिकारी राजीव उपाध्याय के सरकारी आवास पर हथियारबंद बदमाशों ने सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर धमकी दी.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.

By

Published : Jul 25, 2020, 10:49 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह उपजिलाधिकारी जैसे पद पर मौजूद अधिकारियों को भी सरेआम घर जाकर हथियारों के साथ धमकी देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो जाते हैं. मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा का है, जहां उप जिलाधिकारी राजीव उपाध्याय के सरकारी आवास पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर धमकी दी गई और वहीं कार्रवाई न रुकने पर देख लेने की धमकी दी गई.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी.

उप जिलाधिकारी राजीव उपाध्याय के सरकारी आवास पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे चार फॉर्च्यूनर कार सवार हथियारबंद बदमाश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकारी जमीन से कब्जा हटाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उप जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर घटना की सारी जानकारी से जिला अधिकारी को अवगत कराया. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी एक प्रति भेजी. इसके बाद जिला अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गई.

उपजिलाधिकारी राजीव उपाध्याय ने बताया कि जनपद में भारी संख्या में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए भूमाफियाओं से जमीन मुक्त कराई जा रही है. इसी बात को लेकर भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं वे कार्रवाई को रोकने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. इसी को लेकर उनके (उपजिलाधिकारी) सरकारी आवास पर हथियारबंद बदमाशों ने धमकी दी.

इसे भी पढ़ेंसाध्वी ऋतंभरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details