मथुरा: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह उपजिलाधिकारी जैसे पद पर मौजूद अधिकारियों को भी सरेआम घर जाकर हथियारों के साथ धमकी देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो जाते हैं. मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा का है, जहां उप जिलाधिकारी राजीव उपाध्याय के सरकारी आवास पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर धमकी दी गई और वहीं कार्रवाई न रुकने पर देख लेने की धमकी दी गई.
उप जिलाधिकारी राजीव उपाध्याय के सरकारी आवास पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे चार फॉर्च्यूनर कार सवार हथियारबंद बदमाश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकारी जमीन से कब्जा हटाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उप जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर घटना की सारी जानकारी से जिला अधिकारी को अवगत कराया. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी एक प्रति भेजी. इसके बाद जिला अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गई.