मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की देर रात रंगजी चौकी के समीप ई-रिक्शा में सवार महिला श्रद्धालुओं से लूटपाट की कोशिश की गई. विरोध करने पर बदमाश ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच सीसीटीवी की मदद से कर रही है.
लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, रेफर - e rickshaw driver in mathura
मथुरा में ई-रिक्शा चालक द्वारा लूट का विरोध करने पर बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रही है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार की रात 12 बजे के आसपास थाना वृंदावन क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग पर ई रिक्शा चालक को गोली मारने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस तत्काल कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच गई. साथ ही घायल ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां ई-रिक्शा चालक की हालत ठीक है. पीड़ित के अनुसार उसके ई-रिक्शा में कुछ तीर्थयात्री सवार थे. बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें लूटने का प्रयास किया.
एसपी ने बताया कि ई-रिक्शा चालक द्वारा लूट का विरोध करने पर बदामाशों ने उस पर फायर झोंक दिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस की कई टीमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों के पहचान कर गिरफ्तार कर कानूनी कार्रावाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बदला लेने के लिए दोस्त की कर दी हत्या, मथुरा पुलिस ने किया बड़ी साजिश का खुलासा