मथुरा :जनपद में रविवार की देर शाम शहर के बीएसए कॉलेज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को लूटने का प्रयास किया. छीना झपटी करते समय बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मार दी. गंभीर हालत में व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरा मामला
सर्राफा व्यापारी मोहन (50) अपनी दुकान बंद करके आनंदपुरी को जा रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से गहनों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. छीना झपटी करते समय व्यापारी ने शोर मचा दिया, जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे तमंचे से गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के प्रयास की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. घायल व्यापारी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बदमाशों की तलाश के लिए घेराबंदी
सर्राफा व्यापारी के साथ हुई गोलीकांड की घटना को लेकर शहर में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए शहर में नाकाबंदी की है. शहर के सभी चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है.
50 वर्षीय सर्राफा व्यापारी मोहन अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने शहर मे नाकाबंदी की है. घायल व्यापारी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-उदय शंकर सिंह, एसपी सिटी