उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद निवास के पास बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटा लाखों का माल - mathura news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश महिला के घर की आलमारी में रखे जेवरात सहित करीब 50 हजार रुपये नकद सहित 8-10 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.

mathura news
मथुरा में लूट की वारदात.

By

Published : Jan 3, 2021, 6:13 AM IST

मथुरा: वृंदावन में शनिवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. ओमेक्स के सेक्टर गोविंदा टू के आई ब्लॉक में हुई लूट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाशों ने 10 से 12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध महिला का उपचार कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

मथुरा में लूट की वारदात.

सांसद हेमा मालिनी के घर से 50 मीटर दूरी पर चोरी की वारदात
धर्म नगरी वृंदावन में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी ही एक घटना शनिवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओमेक्स इंटरसिटी से सामने आई है. यहां दो अज्ञात बदमाशों ने कॉलोनी के गोविंदा टू ब्लाॅक के दूसरी मंजिल के फ्लैट आई-101 में दिनदहाड़े धावा बोल दिया. कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती और सांसद हेमा मालिनी के निवास से करीब 50 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित अन्य अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है.

बंदूक की बट मार महिला को बदमाशों ने किया घायल
फ्लैट स्वामी सुनीता चावला के अनुसार शनिवार दोपहर उनके पति सतीश चावला बाजार गए थे और वह घर पर अकेली थीं. इसी दौरान करीब एक से दो बजे के बीच दो युवक उनके घर पर आए और दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गए. उन्होंने सुनीता को घर में अकेला देखकर बंदूक के बल पर एक कमरे में बंधक बना लिया और उनके मुंह पर टेप लगा दिया. उनके सिर पर बंदूक की बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश उनके घर की आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, ठाकुरजी के शृंगार एवं बर्तन सहित करीब 50 हजार रुपये नकद सहित 8-10 लाख रुपये का सामान निकाल लिया. एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही घटना का खुलसा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details