मथुरा:जिले में सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट ब्रांच गंग नहर के पास 2 बाइक सवार बदमाशों ने दंपति से लूटपाट की है. दंपति ने बताया कि उनके 5 वर्षीय बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर बदमाशों ने हजारों के सोने-चांदी के गहने लूट लिए हैं. लूटपाट के बाद बदमाश दंपति को घायल कर घटनास्थल से फरार हो गए, जिसके बाद पीड़ित दंपति ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
मथुरा: बच्चे के गले पर चाकू रख बदमाशों ने दंपति को लूटा - miscreants robbed couple
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दंपति से लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने 5 साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर सोने-चांदी के गहने लूट लिए. वहीं थाने पहुंचे दंपति ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्जकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
दंपति से लूटपाट
सुरीर कोतवाली क्षेत्र में मांट ब्रांच गंग नहर पर गांव लोहई भालई के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर पति-पत्नी से जेवरात और नकदी लूट लिए. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. ओमप्रकाश पुत्र लोटन सिंह निवासी भारैरी पोस्ट सत्तू खेडा थाना खैर अलीगढ़ अपनी ससुराल गांव धगोई थाना राया से शुक्रवार अपनी पत्नी सीमा देवी और बच्चा अनंत कुमार के साथ अपने घर जा रहे थे. वहीं पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने अपनी बाइक आगे लगाकर लूटपाट की.