मथुराःजिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक थाना शेरगढ़ क्षेत्र में सामने आया है. यहां खेत से काम करके घर लौट रही एक युवती को बदमाशों द्वारा जबरन अपहरण करने का प्रयास किया गया. युवती के परिजनों को देखकर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
रास्ते में घात लगाकर बैठे थे बदमाश
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने परिवार के साथ एक युवती गेहूं की कटाई करके घर वापस लौट रही थी. तभी रास्ते में घात लगाए बैठे मोटरसाइकिल सवार दो युवक युवती के पास आए और आते ही युवती को जबरन बाइक पर बिठाने का प्रयास किया. विरोध करने के कारण बदमाश युवती का अपहरण करने में असफल रहे. शोर सुनकर युवती के परिजन भी आ गए. परिजनों को आता देखकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए.
बदमाशों ने युवती के अपहरण का किया प्रयास - attempted kidnapping of woman by bike in mathura
यूपी के मथुरा में खेत से काम करके घर लौट रही एक युवती का बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया. युवती के परिजनों को देखकर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-ठेकेदार के अपहरण का मामला, MLA अमनमणि ने किया आत्मसमर्पण
युवती ने एक युवक को पहचाना
युवती ने अपने परिजनों को बताया कि दोनों में से एक को पहचान लिया है जो मुकेश पुत्र केदार गांव का ही रहने वाला है. लेकिन जो दूसरा साथ में था वह पहचान में नहीं आया. युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत मुकेश के परिजनों ने से की तो वह लाठी-डंडे लेकर हमलावर हो गए. इसके बाद युवती के परिजन शेरगढ़ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.