मथुरा:जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेशरा गांव का है, जहां युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बदमाश घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए.
मथुरा: बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया घायल - unknown rogues shot
यूपी के मथुरा जिले में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली
बदमाशों ने युवक को मारी गोली.
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेशरा गांव के रहने वाले देवेंद्र पचौरी देर रात खेत पर अपने पिता को खाना देने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने देवेंद्र को गोली मार दी और फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:मथुरा: जिला अस्पताल में केक काटकर मनाया गया 'वर्ल्ड किडनी डे'