उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मंदिर के पुजारी पर दबंगों ने किया हमला - मथुरा ताजा खबर

मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आंवला सुल्तानपुर गांव में बालाजी मंदिर पर शुक्रवार रात को दबंगों ने मंदिर के महंत के पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान बचाव में आया एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
मथुरा में मंदिर के पुजारी पर दबंगों ने किया हमला.

By

Published : Dec 2, 2019, 2:32 AM IST

मथुरा:जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंवला सुल्तानपुर गांव में स्थित बालाजी मंदिर के महंत बुद्धि लाल उर्फ बजरंगदास के उपर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों से मंहत का बालाजी मंदिर को लेकर करीब 1 साल से विवाद चला आ रहा था, आंवला सुल्तानपुर के कुछ लोग मंदिर पर अपना दावा कर रहे थे.

जानकारी देता घायल श्रद्धालु.
पुजारी पर जानलेवा हमला
  • मथुरा जनपद के सुल्तानपुर गांव में स्थित बालाजी मंदिर.
  • शुक्रवार रात दबंगों ने मंदिर के महंत पर लाठी-डंडों से हमला किया और जमकर फायरिंग की.
  • फायरिंग में महंत और फरीदाबाद निवासी श्रद्धालु रमेशचंद्र घायल हो गए.
  • घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
  • घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
  • ग्राम प्रधान राजन सिंह द्वारा महंत का समर्थन करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट की.
  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया.
  • ग्राम प्रधान ने 22 और महंत ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details