मथुरा: जनपद केराया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चौराहे के नजदीक घर जाते वक्त सर्राफा व्यापारी मनोज कुमार के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने गोली से मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद उनके हाथ से सोने और चांदी से भरा हुआ बैग लेकर बदमाश फरार हो गए थे. उपचार के दौरान शनिवार को व्यापारी की मौत हो गई.
मथुरा: सर्राफा लूट कांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - सर्राफा लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने व्यवसायी को गोली मारकर उनके हाथ से सोने और चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार की सुबह तड़के करीब 2:30 बजे राया थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हे गांव के नजदीक मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली भी लगी है, जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान अमित के अन्य 2 साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत का स्मारक रो रहा बदहाली के आंसू