मथुरा:जिले के महावन थाना क्षेत्र के नगला पूठा गांव में खाली पड़ी जमीनों को लेकर दो पक्षों के बिच कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया, जिसमें चंद्रपाल और मदारी के परिजनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले.
मथुरा: दो पक्षों के झगड़ा, गर्भवती महिला के पेट में बच्चे की मौत - मथुरा दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे
मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों के बिच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की लाठी-डंडे चलने लगे. इस विवाद में एक पक्ष की गर्भवती महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई.
झगड़े में गर्भवती महिला के पेट में बच्चे की मौत.
इस घटना में चंद्रपाल की पत्नी उषा कुमारी घायल हो गई, जो की गर्भवती थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान पेट में ही बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में और भी लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें:-कन्नौज: सीएए के समर्थन में शादी के कार्ड पर छपवाई प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर