उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: फरियादियों से अधिकारियों ने की धक्का-मुक्की - pradhan made illegal recovery from villagers

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अधिकारियों द्वारा फरियादियों के साथ धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला ग्रामीणोंं के साथ डीएम कार्यालय प्रधान के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी, तभी ये घटना हुई.

कार्यालय में फरियादियों संग हुई बदसलूकी.

By

Published : Sep 12, 2019, 6:59 PM IST

मथुरा :मगोर्रा थाना क्षेत्र में फरियादियों के साथ अधिकारियों ने बदसलूकी की. जानकारी के मुताबिक जिले के उमरी गांव की रहने वाली महिला पुत्र और ग्रामीणों को लेकर प्रधान की शिकायत करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी. जहां महिला जमीन पर लेटकर हंगामा करने लगी, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए और फरियादियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया.

कार्यालय में फरियादियों संग हुई बदसलूकी.

कार्यालय में फरियादियों संग हुई बदसलूकी

  • मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव उमरी की रहने वाली महिला और ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में धक्का-मुक्की हुई.
  • ग्रामीण प्रधान की शिकायत करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे, वहीं फरियादी महिला जमीन पर लेटकर हंगामा करने लगी.
  • महिला का आरोप था कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जब हमने इसका विरोध किया तो वह हमें धमकाने लगा.
  • महिला ने बताया कि प्रधान के खिलाफ मेरे पुत्र ने आरटीआई डाल दी, जिससे बौखलाये प्रधान ने पुत्र के खिलाफ झूठा मुकदमा करा दिया और वह जेल चला गया.
  • फरियादियों का कहना था कि हमने अधिकारियों से प्रधान की कई बार शिकायत की, लेकिन प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़े-मथुरा: PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात

गुरुवार को महिला और उसका पुत्र जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रधान के खिलाफ हंगामा कर रहे थे. इस पर अधिकारियों का पारा चढ़ गया और सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह और सीओ सिटी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए और फरियादियों के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें हिरासत में ले लिया.

कुछ लोग डीएम कार्यालय आकर प्रशासनिक कार्य में बाधा डाल रहे थे, जो अनुचित है. उनकी शिकायत करने की मंशा गलत थी. किसी को हिरासत में नहीं लिया गया, सिर्फ शोर सराबा करने पर पकड़कर उन्हें बैठा लिया गया है. उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, वो चाहें तो न्यायालय जा सकते हैं.
-मनोज कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details