मथुरा :मगोर्रा थाना क्षेत्र में फरियादियों के साथ अधिकारियों ने बदसलूकी की. जानकारी के मुताबिक जिले के उमरी गांव की रहने वाली महिला पुत्र और ग्रामीणों को लेकर प्रधान की शिकायत करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी. जहां महिला जमीन पर लेटकर हंगामा करने लगी, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए और फरियादियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया.
कार्यालय में फरियादियों संग हुई बदसलूकी
- मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव उमरी की रहने वाली महिला और ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में धक्का-मुक्की हुई.
- ग्रामीण प्रधान की शिकायत करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे, वहीं फरियादी महिला जमीन पर लेटकर हंगामा करने लगी.
- महिला का आरोप था कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जब हमने इसका विरोध किया तो वह हमें धमकाने लगा.
- महिला ने बताया कि प्रधान के खिलाफ मेरे पुत्र ने आरटीआई डाल दी, जिससे बौखलाये प्रधान ने पुत्र के खिलाफ झूठा मुकदमा करा दिया और वह जेल चला गया.
- फरियादियों का कहना था कि हमने अधिकारियों से प्रधान की कई बार शिकायत की, लेकिन प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.