उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मेले में ड्यूटी देने जा रहे डॉक्टर के साथ पुलिस ने की अभद्रता - up news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ड्यूटी करने जा रहे डॉक्टर के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. दरअसल डॉक्टर के साथ अभद्रता का आरोप मेले में तैनात पुलिसकर्मियों पर लगा है.

सरकारी डॉक्टर से पुलिस ने की अभद्रता.

By

Published : Jul 14, 2019, 4:23 PM IST

मथुरा: जिले के राजकीय गुरु पूर्णिमा मेले में सरकारी डॉक्टर के साथ पुलिसकर्मियों के अभद्रता करने का मामला सामने आया है. दरअसल डॉक्टर चंदन आनंद बाइक से मेला में मानसी गंगा पर लगी ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इस दौरान डॉक्टर के साथ सीओ ने अभद्रता की. घटना के बाद डॉक्टर शिकायत लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी.

सरकारी डॉक्टर से पुलिस ने की अभद्रता.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के गोवर्धन में शुरू हुए राजकीय गुरु पूर्णिमा मेले में लगे पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली आईजी आगरा जोन की नसीहत के बाद भी सुधर नहीं सकी.
  • रविवार सुबह बाइक से ड्यूटी करने जा रहे सरकारी डॉक्टर के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर दी.
  • डॉक्टर के साथ अभद्रता करने का आरोप भी उन जिम्मेदार अधिकारियों पर लग रहा है, जिनके कंधों पर महिला सुरक्षा की कमान है.
  • वहीं इस पूरे घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.
  • थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित डॉक्टर ने जिले के आलाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details