उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पहुंचे मथुरा, बताई सरकार की उपलब्धियां - मथुरा का छाता क्षेत्र

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य आतिफ राशीद शनिवार को मथुरा पहुंचे. यहां उन्होने सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया साथ ही मथुरा को हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे का शहर कहा.

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य आतिफ रशीद

By

Published : Sep 22, 2019, 10:15 AM IST

मथुरा: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य आतिफ रशीद शनिवार को मथुरा पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियोंं के साथ बैठक की. इस बैठक में आयोग के सदस्य ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार इन दिनों अल्पसंख्यकों को लेकर काफी गंभीर है. अल्पसंख्यक लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की बैठक.
सरकार की उपलब्धियों को गिनायाआतिफ रशीद ने मथुरा पहुंचने के बाद जनपद के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. अल्पसंख्यक समाज के लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा मथुरा जनपद के छाता क्षेत्र में दो इंटर कॉलेज खोलने की योजना तैयार की जा रही है. जिसके लिए मथुरा के अधिकारियों को कॉलेज बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-दो महीने बीत गए, रिटायर्ड कर्नल के घर पर हुई चोरी का नहीं हो सका खुलासा

मथुरा के 2 ब्लॉकों में अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्र भी बनाए जाएंगे, इसके लिए भी जमीन चिन्हित की जा रही है. आतिफ रशीद ने कहा कि मथुरा जनपद में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है. यहां किसी भी तरह के दंगे फसाद नहीं होते हैं और हिंदू मुस्लिम साथ मिलकर रहते हैं. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने सरकार की कई सारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details