मथुराःजिले के थाना कोसीकला क्षेत्र में एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल चार पुरुष समेत एक महिला ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसे एक होटल के कमरे में छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के पिता ने एक अज्ञात पुरुष सहित तीन नामजद और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
- मामला जिले के कोसीकला क्षेत्र का है.
- स्कूल जा रही एक नाबालिग बच्ची का चार पुरुष और एक महिला ने अपहरण कर लिया.
- अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर एक होटल के कमरे में छोड़कर फरार हो गए.
- पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
- पीड़िता के पिता ने कोसीकला थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.
- पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.