हमारी सरकार है इसलिए धूमधाम से मनाए जा रहे हैं सभी हिंदू उत्सव : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा - Minister Shrikant Sharma
मथुरा (Mathura) में कान्हा का जन्मोत्सव (Sri Krishna janmashtami 2021) बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने कहा कि देश और प्रदेश में हमारी सरकार है इसलिए हिंदू उत्सव बड़े धूमधाम से मनाए जा रहे हैं.
मथुरा :कान्हा की नगरी मथुरा में कान्हा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरी ब्रज नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है .जन्मभूमि पर भी कान्हा के जन्म उत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा पहुंच रहे हैं. जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जिसके चलते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जन्मभूमि पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सभी ब्रजवासी देशवासी और विदेशों में रह रहे कान्हा के भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाए.