उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्ट लोगों पर की जाएगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री हो या प्रशासनिक अधिकारी: श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिन के दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार में माफियाओं को संरक्षण नहीं दिया जाता, बल्कि जेल भेजा जाता है. चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री हो, नेता या प्रशासनिक अधिकारी क्यों न हो.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

By

Published : Jul 13, 2019, 3:23 PM IST

मथुरा: प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिन के दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने जवाहर बाग में वृक्षारोपण किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मायावती शासन काल में चीनी मिलें बंद की गई थीं और फिर पूर्व की सरकारें गन्ना किसानों के हमदर्द बनती हैं. बस यही इनका दोहरा मापदंड है. पूर्व की सरकार में जितने भी भ्रष्टाचार अफसर होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया पौधारोपण.

जानिए क्या कहा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने-

  • ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा के जवाहर बाग में वृक्षारोपण करने पहुंचे.
  • जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये का बजट दिया है.
  • नवंबर तक जवाहर बाग का सुंदरीकरण का काम पूरा हो जाएगा.
  • समय-समय पर इसका निरीक्षण करता रहूंगा, लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा.

जवाहर बाग के गेट पर शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और संतोष यादव की प्रतिमा लगेगी. जवाहर बाग का सौंदर्यीकरण बहुत अच्छे से कराया जाएगा. पूर्व की सरकार में जो चलती हुई चीनी मिलें कम दामों में बेची गई और बंद कर दी गईं,उनकी जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन दोषी अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा, सरकार के रडार पर अधिकारी हैं. योगी सरकार में माफियाओं को संरक्षण नहीं दिया जाता बल्कि जेल भेजा जाता है, चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री हो या नेता या प्रशासनिक अधिकारी.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री प्रदेश सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details