मथुरा:उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की. उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सीएम योगी की मंशा है कि मथुरा वृंदावन यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे चौमुखी विकास हो और यहां ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आकर रुके.
एमबीडीए सभागार में ऊर्जा मंत्री की बैठक
सोमवार दोपहर 1 बजे मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में विकास कार्यों को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे चौमुखी विकास कार्यों को लेकर बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया गया है. कैबिनेट में प्लान को लेकर चर्चा होगी.
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होगा विकास कार्य
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मथुरा वृंदावन यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे चौमुखी विकास कार्य कराया जाए, जिसको लेकर यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है.