उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर ऊर्जा मंत्री गंभीर, मथुरा को दिए 50 लाख - कोरोना महामारी

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 50 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग मथुरा को दिया है. ये पैसा उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिया है.

ऊर्जा मंत्री ने मथुरा को दिया 50 लाख रुपए
ऊर्जा मंत्री ने मथुरा को दिया 50 लाख रुपए

By

Published : May 13, 2021, 3:24 AM IST

Updated : May 19, 2021, 6:06 PM IST

मथुरा:कोरोना से जंग लड़ने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विधायक निधि से 50 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग मथुरा को दिया है. अभी कुछ दिन पहले श्रीकांत शर्मा स्वास्थ्य संबंधी उपकरण के लिए 1 करोड़ रुपए दिए थे. ऊर्जा मंत्री द्वारा समय-समय पर जनपद मथुरा के विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर नही होंगे बांके बिहारी के चरण दर्शन

क्या कहा श्रीकांत शर्मा ने?
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह अपने साथ-साथ दूसरों का भी इस महामारी के दौर में बचाव करें. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले. घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहन कर रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का जरुर पालन करें. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ही इस मुश्किल दौर से बाहर निकल सकते हैं. सभी को आगे आकर इस महामारी से निपटने का पुरजोर प्रयास करना चाहिए.

Last Updated : May 19, 2021, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details