मथुरा:प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. दौरे के दूसरे दिन मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राफेल विमान भारत आ चुका है. इस विमान की गड़गड़ाहट आने वाले दिनों में पड़ोसी मुल्कों को सुनाई देगी.
विकास कार्यों को लेकर ऊर्जी मंत्री ने की बैठक. प्रदेश ऊर्जा मंत्री ने की बैठक
जिले में दो दिन के दौरे पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को किसी भी कार्य में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये और आने वाले समय में कार्यरत योजनाओं का काम जल्दी पूरा करने को भी कहा.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कौन क्या कर रहा है, हमें इस पर ध्यान नहीं देना है. भारत प्रकृति की ओर आगे बढ़ रहा है. राफेल विमान भारत आ चुका है. इसकी गड़गड़ाहट आने वाले दिनों में पड़ोसी मुल्कों को सुनाई देगी. भारत विश्व गुरू बने, हम इस पर और काम कर रहे हैं.
झांसी में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कहना था कि समाजवादी पार्टी में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. हमारी सरकार में अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाता है या फिर एनकाउंटर किया जाता है. समाजवादी पार्टी को बताना होगा कि वह अपराधियों के साथ है या प्रदेश की जनता के साथ.
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: जिला अस्पताल का पानी पीने के बाद भड़के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा