मथुरा:प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को पेंडिंग पड़े कार्यो को जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया.
सरकार पर बढ़ा जनता का विश्वास
पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूर्ण हो चुके हैं. इन तीन सालों में प्रदेश सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है, उससे जनता में भी विश्वास बढ़ा है कि अगर देश को कोई प्रगति के पथ पर ले जा सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है. हमारी सरकार आने के बाद एक विश्वास बढ़ा है. आम आदमी को लगता है कि उसकी सरकार है.
प्रदेश में बिजली की समस्या हुई दूर
सतीश महाना ने कहा कि सैकड़ों लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार आने के बाद बिजली की समस्या जो पूरे प्रदेश में रहती थी, वह दूर हुई. पिछली सरकारों में 5 जिले चयनित होते थे. चाहे वह सपा की सरकार हो चाहे बसपा की सरकार हो.