उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में बोले राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, महिला डॉक्टर के दोषियों को मिले फांसी की सजा

उत्तर प्रदेश राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष और राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह मथुरा एक बैठक के लिए पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने हैदराबाद कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारे भारत का कानून लचर है. मैं चाहता हूं कि ऐसे दोषियों को तत्काल फांसी दे देनी चाहिए.

etv bharat
भारत में कानून व्यवस्था लचर- राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

By

Published : Dec 4, 2019, 2:43 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश राज्य परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष और राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह मंगलवार को मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.

भारत में कानून व्यवस्था लचर- राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने हैदराबाद कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा ऐसे दोषी लोगों को तत्काल फांसी दे देनी चाहिए.

भारत में कानून व्यवस्था लचर

राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा बाहर के देशों में ऐसे दोषियों के ऊपर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें मौत की सजा दे दी जाती है, लेकिन भारत में कानून व्यवस्था लचर होने के कारण यहां दोषियों को सजा नहीं मिल पाती है.

ओवैसी के बयान कसा तंज

ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष मैं दुबई गया था. वहां के शेख ने मुझसे कहा था कि आपके यहां जैसे ओवैसी बयान देता है. अगर मेरे देश में होता तो मैं उसे फांसी दे देता,लेकिन आपका कानून इतना लचीला है, ऐसे फैसलों पर वर्षों गुजार देते हैं. हमारे यहां जुमे के जुमे चौराहे पर खड़ा कर फांसी दे दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details