मथुरा :जिले में गुरुवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सहभागिता की और सौ अधिक दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल बांटीं.
इस दौरान नरेंद्र कश्यप ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के नौजवानों के लिए कोचिंग सेंटर अकादमी की स्थापना करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि पिछड़े वर्ग के बच्चों को डीएम कप्तान बनने व ज्यूडिशरी में जाने का मौका मिले. साथ ही बड़ी सर्विसेस में जाने का मौका मिले. उन्होंने बताया कि 2022 तक हमारा संकल्प है कि उत्तर प्रदेश देश का सर्वोत्तम प्रदेश बने. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संकल्पित होकर उत्तर प्रदेश के दिव्यांग जनों के जीवन में खुशहाली हो, उनके जीवन को जीने में सुगमता हो यह प्रयास किया है.
उन्होंने कहा कि इसीलिए गुरुवार को वह उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण दोनों विभागों के मंत्री के रूप में पहली बार मथुरा में दर्शनों के लिए आए हैं. आज 100 से अधिक दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है. आगे भविष्य में भी हमारी कोशिश रहेगी. ट्राई साइकिल के माध्यम से हम दिव्यांग जनों के रास्ते को और आसान करें.