उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना नदी की सफाई पर राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का बयान, कहा-धीरे-धीरे सब अच्छा होगा - यमुना नदी सफाई

नगर एवं शहरी समग्र विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़ा बयान दिया. मंत्रीजी का कहना है कि बीजेपी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और जल्द ही यमुना नदी की सफाई की जाएगी.

etv bharat
राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता

By

Published : Dec 5, 2019, 1:18 PM IST

वृंदावन: एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि देर सबेर यमुनाजी के बारे में सब अच्छा ही होगा. अभी कितने काम है, जो हो चुके है, और बहुत से काम करने बाकी है. राम मंदिर का मामला कब से चल रहा था. जो अब जाकर हो पाया है. बहुत सी बातें है जो होते होते हुई है. गौशालाओं को ही देख लीजिए, जगह-जगह सब व्यवस्थाएं हो रही है. मंत्रीजी ने बताया कि जब से उत्तरप्रदेश और केंद्र में हमारी सरकार आई है तब से आपको खुद लगता होगा कि कितना विकास कार्य हुआ है. जगह जगह सड़कें बन रही हैं, पुल बन रहे हैं. इससे साबित होता है कि बीजेपी की सरकार में कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता.

यमुना नदी की सफाई को लेकर योगी सरकार गंभीर

  • राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा- जल्द ही की जाएगी यमुना नदी की सफाई.
  • यमुना नदी के दुषित पानी को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर.
  • अभी कितने काम हो चुके हैं और बहुत से काम करने बाकी हैं.
  • सबका विकास और विश्वास के साथ कार्य हो रहा है.
  • बीजेपी सरकार की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं.
  • 2014 से बीजेपी सरकार आने के बाद देश में विकास हो रहा है.
  • तीर्थ स्थलों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है.

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि सबके साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ कार्य हो रहा है. आज जगह जगह पक्के मकान बन रहे है, पहले बेटियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था लेकिन हमारी सरकार के विकास कार्यों के कारण ही आज बेटियां शौच के लिए खेत में नहीं शौचालय में जाती है. हम तीर्थस्थलों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details