उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में निकाली श्रीराधा वृन्दावन चंद्र की शोभायात्रा, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बोले कार्तिक मास का है विशेष महत्त्व - Three day Kartik festival in Mathura

मथुरा में श्रीराधा वृन्दावन चंद्र की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कार्तिक मास का विशेष महत्त्व है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 6, 2022, 4:01 PM IST

मथुरा: वृन्दावन स्थित चंद्रोदय मंदिर में त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव के द्वितीया दिवस पर भगवान् श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की शोभा यात्रा निकाली गई. स्वर्ण प्रभा युक्त रथ में विराजमान श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र ने अपने भक्तों को दर्शन दिए. इससे पहले भक्तों ने कई प्रकार के फूलों से मंदिर और रथ को सजाया.

त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव की श्रंखला में चंद्रोदय मंदिर में शोभायात्रा (Procession Shri Radha Vrindavan Chandra in Mathura) आयोजित की गई. इस दौरान ठाकुर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र को विशेष रूप से निर्मित वस्त्रों को धारण कराया गया. भक्तों द्वारा पालकी में विराजमान कर, मंदिर के गर्भ ग्रह से शोभायात्रा के लिए, पुष्पों से सुसज्जित रथ पर विराजमान किया. इसके बाद स्वर्ण प्रभा युक्त रथ पर विराजित श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की नजर उतारी गई. नरसिम्हा आरती के बाद भक्तों ने राधा वृन्दावन पर पुष्पों की वर्षा और जय-जयकार के नारे लगाए. उन्हें सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण का भ्रमण कराया. इस उत्सव में शोभायात्रा के बाद भक्तों द्वारा राधा वृन्दावन चंद्र के समक्ष दामोदर अष्टकम का गान प्रस्तुत किया गया.

मीडिया से बात करते हुए मंत्री धर्मवीर प्रजापति

पढ़ें-वृंदावन में ब्रज रज महोत्सव की धूम-धाम, देखें वीडियो

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति (Minister Dharamveer Prajapati statement) ने कहा कि उनका परम सौभाग्य है कि भगवान कृष्ण की भव्य शोभायात्रा में सहभागिता करने का अवसर मिला. उसका मंत्री धर्मवीर ने आभार व्यक्त किया. यह 3 दिन का एक भव्य उत्सव है. रविवार को इसका दूसरा दिन है. सोमवार को भी ठाकुर जी की नौका विहार लीला का उत्सव है. कार्तिक मास का विशेष महत्व हमारे व्रज क्षेत्र में माना जाता है और पूरे महीने यहां हमारे मथुरा वृंदावन में (Three day Kartik festival in Mathura) पूरे देश से लोग आते हैं. कार्तिक मास में और हमने भी देखा है कि कई क्षेत्रों के लोग यहां सम्मिलित हुए थे.

श्रीराधा की आरती उतारते हुए पुजारी


पढ़ें-अयोध्या की तर्ज पर मथुरा में मनाई जाएगी देव दीपावली, जलाए जाएंगे 5 लाख दीपक

ABOUT THE AUTHOR

...view details