मथुरा: वृन्दावन स्थित चंद्रोदय मंदिर में त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव के द्वितीया दिवस पर भगवान् श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की शोभा यात्रा निकाली गई. स्वर्ण प्रभा युक्त रथ में विराजमान श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र ने अपने भक्तों को दर्शन दिए. इससे पहले भक्तों ने कई प्रकार के फूलों से मंदिर और रथ को सजाया.
त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव की श्रंखला में चंद्रोदय मंदिर में शोभायात्रा (Procession Shri Radha Vrindavan Chandra in Mathura) आयोजित की गई. इस दौरान ठाकुर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र को विशेष रूप से निर्मित वस्त्रों को धारण कराया गया. भक्तों द्वारा पालकी में विराजमान कर, मंदिर के गर्भ ग्रह से शोभायात्रा के लिए, पुष्पों से सुसज्जित रथ पर विराजमान किया. इसके बाद स्वर्ण प्रभा युक्त रथ पर विराजित श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की नजर उतारी गई. नरसिम्हा आरती के बाद भक्तों ने राधा वृन्दावन पर पुष्पों की वर्षा और जय-जयकार के नारे लगाए. उन्हें सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण का भ्रमण कराया. इस उत्सव में शोभायात्रा के बाद भक्तों द्वारा राधा वृन्दावन चंद्र के समक्ष दामोदर अष्टकम का गान प्रस्तुत किया गया.