मथुरा.प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा पश्चिमी यूपी का जाट भारतीय जनता पार्टी के साथ है. 2014 में जिस तरह मोदी लहर में सारी सीट बीजेपी के खाते में गई, वैसे ही इस बार भी होगा.
जाट लखनऊ की गद्दी का रास्ता है. जैसे दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ से होकर निकलता है, वैसे ही जाट मोदी और योगी जी का समर्थक है. इन दोनों से अलग हो ही नहीं सकता.
कैबिनेट मंत्री जनपद की छाता विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र में जाट राजनीति का मुख्य बिंदु है. जाट राष्ट्रवादी कौम है. 2014 से अब तक जाटों ने अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया है. आरएलडी के जो घटक दल थे और जो नेता थे, 2014 के चुनाव हार गए.
मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का दावा, कहा-जाट बीजेपी के साथ यह भी पढ़ें :अमित शाह ने किया डोर-टू-डोर प्रचार, कहा-प्रदेश में दोबारा खिलेगा कमल और बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
यहां तक की आरएलडी का कोई एमपी एमएलए भी नहीं बना. जाट में राष्ट्रीय भावना निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और योगी जी के समर्थक है. आगरा से लेकर सहारनपुर तक जाट भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं.
आरएलडी प्रत्यासी के धमकी भरे बयान पर किया पलटवार
छाता विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल ने पिछले दिनों जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री के हाथ कटवाने की बात कही थी.
उसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रत्याशी प्रदेश कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि उन्होंने टीवी पर देखा था कि वह किसी का हाथ कटवाने की बात कह रहे थे. उनकी हाथ कटवाने की आदत होगी. कभी जेब कटवाते थे. आज हाथ कटवाने की बात करते हैं.
कहा, 'मैंने आज तक न ही किसी की जेब काटी है और न ही किसी के खिलाफ अपशब्द कहे हैं. वह एक हिस्ट्रीशीटर हैं. शहर के बाग बहादुर पुलिस चौकी में हिस्ट्रीशीटर का बोर्ड लगा हुआ है. मैं भारतीय जनता पार्टी का ईमानदार कार्यकर्ता हूं. भारतीय जनता पार्टी अपने मतदाता का सम्मान करती हैं. पूर्व राज्यमंत्री रात में गुंडई करते हैं. जनता गुंडों की जमानत जब्त करा देगी.