मथुरा: आस्था की नगरी वृंदावन में जनवरी 2021 में मिनी कुंभ लगेगा. दूरदराज से लाखों श्रद्धालु और साधु-संत यमुना नदी में स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. जिला प्रशासन ने भी मिनी कुंभ की कवायद शुरू कर दी है. हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन में 12 साल बाद मिनी कुंभ लगता है.
मथुरा: 12 साल बाद जनवरी 2021 में लगेगा मिनी कुंभ, तैयारियां शुरू - 40 दिनों का मिनी कुंभ
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 12 साल बाद जनवरी 2021 में मिनी कुंभ लगेगा. यह मिनी कुंभ 40 दिनों तक चलता है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर लगेगी रोक, किए गए ये इंतजाम
लाखों साधु-संत और श्रद्धालु यमुना नदी में करते हैं स्नान
कृष्षी ज्ञानेंद्र महाराज ने बताया कि वृंदावन में 12 साल बाद मिनी कुंभ लगता है, जोकि हरिद्वार कुंभ से पहले आयोजित किया जाता है. प्रदेश में योगी सरकार होने के नाते वृंदावन में इस बार काफी भव्य विशालता के साथ मिनी कुंभ वृंदावन में लगेगा. लाखों साधु-संत और श्रद्धालु यमुना नदी में स्नान करने पहुंचेंगे, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.